टाटा एडवांस्ड सिस्टम ने नौसेना के लिए बनाया भारत का पहला नेवल 3डी एयर सर्विलांस रडार
व्यापाररक्षाSeptember 11, 2025 2:42 PM

टाटा एडवांस्ड सिस्टम ने नौसेना के लिए बनाया भारत का पहला नेवल 3डी एयर सर्विलांस रडार

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह स्पेन की कंपनी इंद्रा से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के तहत एडवांस्ड नेवल 3डी एयर सर्विलांस रडार का निर्माण करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

एग्रो और डेयरी में उत्तर गुजरात की नई उड़ान, वीजीआरसी में होगी वैश्विक पहचान की प्रस्तुति

September 11, 2025 3:47 PM

गांधीनगर, 11 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात एकीकृत सहकारी मॉडल के माध्यम से देश की कृषि अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अब, उत्तर गुजरात की कृषि, डेयरी और फूड प्रोसेसिंग की ताकतें राष्ट्रीय और वैश्विक निवेशकों के सामने पेश की जाएंगी। उत्तर गुजरात में 9 से 10 अक्टूबर को वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) का आयोजन होने जा रहा है।

मोहित सूरी की 'सैयारा' ओटीटी पर रखेगी कदम, जानें नेटफ्लिक्स पर कब होगी स्ट्रीम?

September 11, 2025 1:44 PM

मुंबई, 11 सितंबर (आईएएनएस)। सिनेमाघरों में 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' ने जबरदस्त सफलता हासिल की और अब यह ओटीटी पर कदम रखने वाली है। यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा प्यार, दर्द और संघर्ष की कहानी है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'मैच शुड गो ऑन'

September 11, 2025 12:51 PM

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जारी रहना चाहिए। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। जनहित याचिका (पीआईएल) में दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग की गई थी।

  • पृथ्वी शॉ पर 100 रुपए जुर्माना कोर्ट की ओर से बड़ा संदेश : वकील अली काशिफ खान

    September 10, 2025 1:16 PM

    मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। डिंडोशी सेशंस कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल के खिलाफ कथित मारपीट के मामले में जवाब देने में देरी के चलते भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया है। सपना गिल के वकील अली काशिफ खान का मानना है कि यह कोर्ट की ओर से दिया गया एक बड़ा संदेश है।

  • एशिया कप : टी20 फॉर्मेट में रनों के लिहाज से पांच सबसे बड़ी जीत

    September 10, 2025 8:30 AM

    नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। इस टीम ने आबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए उद्घाटन मैच में हांगकांग को 94 रन से रौंदा। यह टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत थी।

  • 21वें सदी के वे क्रिकेटर, जिन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज होने के मायने ही बदल दिए

    September 9, 2025 9:46 PM

    नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। 90 के दौर में रोमेश कालुवितराना, मोईन खान, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क बाउचर जैसे खिलाड़ियों ने विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका को नए आयाम दिए थे। इन्होंने दिखाया था कि एक विकेटकीपर न सिर्फ विकेटकीपिंग ग्लव्स, बल्कि बल्ले के साथ भी टीम की जीत में अहम योगदान दे सकता है।

September 11, 2025 2:13 PM

सेना के हवाले Nepal, Curfewऔर Alert जारी

नेपाल में जेन-ज़ी आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आगजनी की, जिसके बाद पीएम ओली और राष्ट्रपति पौडयाल ने इस्तीफा दे दिया। सेना ने नियंत्रण संभाला है, कर्फ्यू लागू है। भारत ने नेपाल यात्रा पर रोक लगाई है और फंसे पर्यटकों के लिए मदद जारी है।